टीजीटी कला संघ की एक्शन कमेटी तय, विजय बरवाल अध्यक्ष, शेर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष

By: Jun 8th, 2021 12:06 am

विजय बरवाल अध्यक्ष, शेर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का जिम्मा

टीम — हमीरपुर, मंडी

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ की राज्य कार्यकरिणी ने एक राज्य स्तरीय विशेष एक्शन कमेटी का गठन किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन, प्रदेश महासचिव विजय हीर, स्टेट प्रतिनिधि संजय ठाकुर, देश राज, संघ प्रचारक ओम प्रकाश, संस्थापक सदस्य राकेश कानूनगो, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा ने बताया कि प्रदेश के टीजीटी कला शिक्षकों के 40 सूत्री मांगपत्र को पूरा करवाने हेतु संघ ने यह कमेटी गठित की है, ताकि आगामी तीन माह में सरकार, शिक्षा विभाग और अधिकारियों से संघ की मांगों पर चर्चा करते हुए शिक्षकों की मांगें पूर्ण की जा सके। इस बारे में संघ महासचिव विजय हीर ने एक अधिसूचना संघ की ओर से जारी करते हुए राज्य स्तरीय विशेष एक्शन कमेटी का अध्यक्ष विजय बरवाल (मंडी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर (कुल्लू) को मनोनीत किया गया है, जबकि टीजीटी कला शिक्षकों में से मनोनयन के अनुसार एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा (सिराज), जोनल सचिव राजेंद्र (सिराज), महासचिव आशीष कुमार (औट), प्रबंधन सचिव सोहन प्रधान (सिराज), सहसचिव रीता बल्याणी (दं्रग), जोनल सचिव सुभाष भारती (कुल्लू), प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, प्रोपेगेंडा सचिव हंस राज (कुल्लू), अतिरिक्त सचिव संजय ठाकुर (चौंतड़ा), मुख्यालय सचिव नरेश कुमार (सिराज), विधिक सचिव पवन राठौड़ (चौंतड़ा), सहविधि सचिव संगीता (बल्ह), समन्वयक महेश कुमार (थलौट), मुख्य सलाहकार ललित कुमार (बगस्याड़), ड्राफ्ट्समैन देवी सिंह (चौंतड़ा), कैशियर कर्म सिंह (सिराज), सलाहकार मुकेश कुमार (चच्योट), प्रोग्रामर बलबीर ठाकुर (कुल्लू), सहायक प्रोग्रामर कमला देवी (सुंदरनगर) को नियुक्त किया गया है। संघ ने शिक्षा विभाग से अपील की है कि इस कमेटी के कार्य में हर संभव सहयोग दें, ताकि कई वर्षों से लंबित टीजीटी कला वर्ग की मांगें पूर्ण की जा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App