सात महीने बाद साच पास पर दौड़ी गाडिय़ां, पीडब्ल्यूडी ने कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल किया रोड

By: Jun 11th, 2021 12:06 am

वीर सिंह राणा – पांगी

करीब 14500 फुट उंचे किलाड़- अलवास-चंबा वाया साच पास मार्ग पर मीटरों के हिसाब से जमी बर्फ को हटाकर करीब सात माह बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। लोक निर्माण विभाग की टीम ने करीब तीन माह की कड़ी मशक्कत के बाद साच पास से बर्फ हटाकर यातायात को सामान्य बनाया है। इस मार्ग के खुलने के साथ ही जनजातीय उपमंडल पांगी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ गया है। अब पांगी के लोगों को चंबा पहुंचने के लिए वाया जम्मू-कश्मीर और रोहतांग के 750 किलोमीटर लंबे सफर से भी निजात मिल गई है।

बर्फबारी के बाद गत वर्ष अक्तूबर माह में किलाड़-अलवास-चंबा वाया साच पास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। साच पास मार्ग बंद होने के चलते पांगी के लोगों को जम्मू-कश्मीर का 750 किलोमीटर लंबा सफर करना पड़ रहा था। मार्च माह में मौसम खुलने के साथ ही लोक निर्माण विभाग ने साच पास पर मीटरों के हिसाब से जमी बर्फ को हटाकर यातायात बहाली के लिए ताकत झोंक दी थी। इस बीच लगातार मौसम खराब रहने के चलते साच पास मार्ग पर यातायात बहाली चुनौती साबित हो रहा था, मगर लोक निर्माण विभाग की टीम ने विकट परिस्थितियों में साच पास मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोलने में कामयाबी हासिल की है। साच पास मार्ग पर छोटे वाहनों ने दौडऩा आरंभ भी कर दिया है। इस मार्ग के खुलने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App