एयरएशिया इंडिया की सेल, किराया 1,177 रुपए से शुरू

By: Jun 13th, 2021 12:04 am

नई दिल्ली — निजी किफायती विमान सेवा कंपनी एयरएशिया इंडिया ने देश में उड़ान आरंभ करने की सातवीं वर्षगांठ पर सेवेनटेस्टिक सेल की घोषणा की है, जिसके तहत किराया 1,177  रुपए से शुरू हो रहा है। एयरलाइन ने बताया कि विशेष सेल के तहत टिकट 12 जून से 14 जून तक बुक कराए जा सकेंगे। ऑफर पहली अगस्त 2021 या उसके बाद की यात्रा के लिए ही लागू होगा। किसी भी माध्यम से बुकिंग कराकर ग्राहक सेल का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी की नई वेबसाइट एयरएशियाडॉटकोडॉटइन से टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए बुकफास्टफ्लाईफ्री के नाम से एक प्रतियोगिता भी रखी गई है। एयरएशिया इंडिया ने 12 जून 2014 को देश में उड़ानों का परिचालन शुरू किया था। वर्तमान में इसके गंतव्यों में 17 शहर शामिल हैं।

कंपनी के पास 32 एयरबस ए320 विमान हैं। ऑफर के तहत सबसे सस्ते किराए वाले मार्गों में गुवाहाटी-कोलकाता और चेन्नई-हैदराबाद (1,177 रुपए से), हैदराबाद-चेन्नई, बेंगलुरु-चेन्नई और बेंगलुरु-चेन्नई (1,377 रुपए से), कोलकाता-गुवाहाटी और दिल्ली-जयपुर (1,477 रुपये से), बंगलूर-पुणे, इंफाल-गुवाहाटी और चेन्नई-मुंबई (1,577 रुपए से) और मुंबई-चेन्नई 1,677 रुपए से शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App