डेराबस्सी में अकाली-कांग्रेस से किनारा, सरकार से बुनियादी सुविधाएं न मिलने के चलते मियांपुर के निवासी आप में शामिल

By: Jun 14th, 2021 12:06 am

कैप्टन सरकार से बुनियादी सुविधाएं न मिलने के चलते मियांपुर के निवासी आप में शामिल

जीरकपुर – कैप्टन सरकार से कभी न पूरी होने वाली बुनियादी सुविधाओं की उम्मीद लगाए बैठे हलका डेराबस्सी के गांव मियांपुर के वासी उस समय आत्मविभोर हो गए, जब क्षेत्र के ही वस्नीक और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलजीत सिंह रंधावा (प्रदेश अध्यक्ष, पंजाब राज पंचायत परिषद पंजाब) अयोजित एक मीटिंग के दौरान उनसे रू-ब-रू हुए। मीटिंग दौरान बहुत सारे अकाली और कांग्रेसी परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। गलियों,नालियों व स्कूल की बुरी हालत कांग्रेस और अकाली सरकारों के दौरान हुए गांव के विकाश की तस्वीर पेश कर रही हैं।पानी की निकासी की कमी के कारण, थोड़ी सी बारिश पर ही गांव गंदे पानी के तालाब में तबदील हो जाता है।जिससे मक्खियां, मच्छरों और बीमारी पैदा करने वाले जीव पैदा हो जाते है। गांव को डेरा बस्सी से जोडऩे वाली सड़क मिट्टी खनन के टिपरों के कारण पूरी तरह से टूट चुकी है।

अत: गांव वालों का शहर में आना मुश्किल हो गया है। आप नेता कुलजीत सिंह रंधावा ने पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों को दिल से धन्यवाद दिया और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जुडऩे की अपील की। उन्होंने केजरीवाल की नीतियों की प्रशंसा की और कहा 2022 में पंजाब में ष्आपष्की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर निर्वाचन क्षेत्र का विकास करने का वादा किया। इस समय इसर सिंह, अमरनाथ, तेजो देवी(तीनों भूतपूर्व सरपंच) रकमा राम व बचना राम भूतपूर्व पंच, रामगोपाल पाली, शिवचरण फौजी, दियाल राम, सरदारा सिंह, प्रदीप कुमार, बहादुर सिंह, बलविंदर सिंह, सोहन लाल, श्याम लाल, जगतार सिंह, गुरनाम सिंह, सुरिंदर कौर, जसविंदर कौर, परमजीत कौर और ग्यारह मेंबरी कमेटी सदस्य तथा बहुत सारे पार्टी नेता व वर्कर उपस्थित थे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App