कच्चे मकानों में रहने वालों की सुध लेने पहुंचे बीडीओ

By: Jun 12th, 2021 12:22 am

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के भंगानी में तीन गरीब परिवारों की सुध लेने के लिए भंगानी के प्रधान और विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने कच्चे मकानों में रह रहे लोगों से मुलाकात की व उनको आवास योजना के तहत मकान देने के लिए आश्वासन दिया। इस दौरान बेहद बुरे हालात में रह रहे तीन परिवारों को आवास योजना के तहत मकान देने के लिए प्रधान और बीडीओ गौरव धीमान ने स्वयं जाकर हालत की जांच की। इस बारे में प्रधान हरजिंद्र कौर ने बताया कि भंगानी के तीन घरों का निरीक्षण किया गया है जो काफी बुरी हालत में रह रहे हैं। उन सभी की कागजी कार्रवाई की जा रही है और प्रयास किया जाएगा कि सभी के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा सकें।

उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में उनके नाम प्रस्ताव डालकर अधिकारियों को भेजे जाएंगे। इन परिवारों की मदद के लिए नवयुवक मंडल भंगानी भी प्रयासरत रहा है जिन्होंने समय-समय पर अधिकारियों को ऐसे परिवारों बारे अवगत करवाया। वहीं इस बारे में बीडीओ गौरव धीमान ने बताया कि कुछ दिन पहले भंगानी पंचायत से एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था जिन्होंने इन परिवारों की दयनीय स्थिति के बारे में बात की थी। उन्होंने इन परिवारों की स्थिति मौके पर जाकर जांचने की कोशिश की है। उनका प्रयास रहेगा कि जल्दी ही सभी फॉर्मेलिटीज पूरी कर ग्राम सभा में इनके मकानों के लिए प्रस्ताव डाला जाएगा। गौरव धीमान ने बताया कि कोविड-19 के चलते अप्रैल में होने वाली ग्राम सभाएं भी नहीं हो पाई। जैसे ही हालात सुधरते हैं ग्राम सभाएं की जाएंगी और ऐसे परिवारों को मदद भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दो मामले माजरा पंचायत से सामने आए हैं जिसके लिए मौके पर जाकर कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों से मिलकर आवास योजना के तहत उनके मकान भी बनवाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App