सिखों पर बयानबाजी सहन नहीं, पंजाब दौरे पर आए शिवसेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री की दोटूक

By: Jun 27th, 2021 12:04 am

खन्ना, 26 जून (तेजिंदर आर्टिस्ट)

शिवसेना के पंजाब राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार भवानी सेना की जिला प्रधान जसविंदर कौर की अगवाई में जिला लुधियाना, खन्ना में राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी का खन्ना, दोराहा, लुधियाना में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। अशोक तिवारी के पहुंचने पर भवानी सेना ने आरती व किरपान भेंट कर केक काटा। इस अवसर पर अशोक तिवारी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पंजाब भेजा है। शिवसेना के नेताओं का उद्धव ठाकरे की ओर से अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा है कि सिखों के कारण ही आज हमारा देश खड़ा है। सुनने में आया है कि पंजाब में कुछ जाली नेता सुरक्षा लेने के लिए सिख समाज के खिलाफ  गलत बयान देते हैं, उनको भी मेरी सलाह है कि मुख्यधारा में वापस लौटें और पार्टी में काम करें।

शिवसेना में जो भी नेता सिख समाज को गलत बोलेगा, शिवसेना उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक तिवारी पंजाब में सात दिनों के दौरे के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान वह विभिन्न जिलों में शिव सैनिकों के साथ मुलाकात करके सारी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंपेंगे जिसके आधार पर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अगली रणनीति के बारे में फैसला किया जाएगा। इस मौके पर भवानी सेना की पंजाब सचिव हरप्रीत कौर, पंजाब प्रवक्ता चंद्रकांत चड्डा, रोहित मैंगी सीनियर उपप्रधान, जिला प्रधान लुधियाना रजिंदर भाटिया, सुरजीत सिंह,  सीनियर उपप्रधान बॉबी मित्तल महासचिव पूजा नरूला, सहज कौर एवं कई शिवसैनिक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App