मुआवजे की फाइल की तैयार

पांवटा में एसडीएम ने किया कमरऊ तहसील का निरीक्षण, भूमि मालकों की सुनी समस्याएं, मौके पर किया निपटारा

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कमरऊ तहसील का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान नेशनल हाई-वे में आ रही भूमि मालिकों की समस्याएं भी सुनी तथा समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान कई भूमि मालिकों की मुआवजे को लेकर उनकी फाइल भी तैयार की गई। साथ ही एसडीएम ने नेशनल हाई-वे पर बने डंपिंग साइट का भी निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कमरऊ तहसील का निरीक्षण किया। एसडीएम ने इस दौरान कमरऊ, बड़वास, खुईनल, बोहल बल्दवा पंचायत के लोगों की समस्याएं सुनी तथा इस दौरान एसडीएम ने लोगों की शिकायत भी दर्ज की। पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि नेशनल हाई-वे निर्माण कार्य को लेकर भूमि अधिग्रहण चला हुआ है। जिसको लेकर तीन पंचायतों के लोगों को बुलाकर उनकी समस्या को सुना। उन्होंने बताया कि इस दौरान 8.70 लाख के करीब लोगों को मुआवजा जारी किया गया। उन्होंने बताया कि नेशनल हाई-वे में खुदाई का कार्य चला हुआ है। जिसको देखते हुए डंपिंग साइट का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कंपनियों को निर्देश दिए गए कि डंपिंग साइट पर नियमों के तहत क्रेट वायर लगाए जाएं, ताकि बरसात में मलबा किसानों की भूमि पर न जाए। उन्होंने हिमाचल सीमा के साथ लगते जौंग बैरियर व खोदरी माजरी बैरियर का भी निरीक्षण किया व वहां मौजूद पुलिस कर्मी व अन्य कर्मचारियों से सीमा के हालचाल पूछे व उनको दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कमरऊ के तहसीलदार नरोत्तम गौड़, नायब तहसीलदार बाबू राम, अधीक्षक जगदीश अत्री, कानूनगो दीपक चौधरी, आत्मा राम शर्मा, वीरेंद्र कपूर आदि मौजूद रहे।