कांगड़ा के वीरता में परिवार पर जानलेवा हमला; गांववासियों ने किया चक्का जाम, नौ लोग गिरफ्तार

By: Jun 18th, 2021 6:06 pm

कागड़ा। शहर के साथ लगते वीरता गांव में एक परिवार के चार सदस्यों पर जनलेवा हमला होने पर गांववासियों ने शिमला धर्मशाला मुख्य मार्ग को कऱीब दो घंटे के लिए जाम कर दिया। इसके बाद एसपी कांगड़ा के आश्वासन व हमले में शामिल नौ लोगों की गिरफ़्तारी के बाद ही लोगों ने मार्ग खोला। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब गाव के निवासी सुभाष चंद, राकेश , धर्मपाल व उमाशंकर पर उनके पड़ोसियों द्वारा उनके घर में घुसकर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में घायल सुभाष व राकेश को पीजीआई रैफर कर दिया गया है, जबकि अन्य दो धर्मपाल व उमाशंकर का उपचार टांडा में चल रहा है, जिसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस की सुस्त करवाई के खिलाफ व हमला करने वालों की गिरफ़्तारी को लेकर लगभग दो घंटे के लिए चक्का जाम कर दिया तथा कांगड़ा पुलिस व प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर एसपी कांगड़ा, एसडीएम, डीएसपी व एसएचओ कांगड़ा पुलिस दल के साथ मोके पर पहुंचे, लेकिन गांववासी उनकी किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे। मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी द्वारा कड़े कदम उठाए गए और हमले में शामिल नौ लोगों को गिरफ़्तार कर मामला दर्ज कर लिया। एसपी खुद पीडि़त परिवार के घर पहुंचे तथा उन्हें आश्वासन दिया की प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App