कश्मीरी गली में गंदगी ही गंदगी

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हैं। वहीं, हमीरपुर शहर में रविवार के दिन सफाई के नाम पर सिर्फ कूड़े के ढेर दिखे। कहीं कूड़ा इकट्ठा दिखा, तो कहीं बिखरा हुआ कूड़ा राहगीरों के पांवों से पूरी गली में फैल गया। बदइंतजाम व्यवस्था देखकर राहगीर स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर चिंतित दिख रहे थे। रविवार के दिन दिखे इस नजारे ने नगर परिषद के प्रबंधों की भी पोल खोल कर रख दी। नगर परिषद सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होने के चाहे जितने मर्जी दावे करती हो, लेकिन सामने दिखा दृश्य व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान जरूर खड़े कर रहा है।

शहर की कश्मीरी गली में हरेक दुकान के आगे कूड़े के ढेर लगे हुए थे। यहां पसरी गंदगी यहां से गुजरने वाले हरेक व्यक्ति का मुंह चिढ़ा रही थी। यहां से गुजरने वाले लोग भी नगर परिषद की कार्यशैली को ही कोसते नजर आए। हालांकि नगर परिषद ठेकेदार के माध्यम से कूड़े का निस्तारण करवाता है, लेकिन रविवार को शायद कूड़ा उठाने वाले कशमीरी गली में पहुंचे ही नहीं। जाहिर है कि नगर परिषद द्वारा ठेकेदार के माध्यम से शहर का कूड़ा उठवाया जाता है। रोजाना कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के साथ कर्मचारी पहुंचते हैं तथा हरेक जगह से कूड़ा उठाया जाता है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों मनोज कुमार, विक्रम सिंह, विवेक कुमार व संजीव कुमार आदि का कहना था कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था इस हिसाब से रात भरोसे लग रहे हैं। उन्होंने नगर परिषद से मांग की है कि संबंधित ठेकेदार को इस बारे में सख्त निर्देश दिए जाएं कि निरंतर शहर की सफाई सुनिश्चत हो। कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत मिशन के सपने को ठेंगा दिखा रहे हैं।