सूखे ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, पिछले एक सप्ताह में सामान्य से कम हुई बारिश

By: Jun 28th, 2021 12:08 am

प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, पिछले एक सप्ताह में सामान्य से कम हुई बारिश

कार्यालय संवाददाता-शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। मानसून सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश होने से किसानों व बागबानों में चिंता की लकीरें खींचने लगी है। मौसम विभाग द्वारा राज्य में जून माह आखिरी दिनों के दौरान भी मानसून के कमजोर रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, जो किसानों व बागबानों के लिए परेशानियां लेकर आ सकता है। प्रदेश में अब तक पहली से 27 जून तक राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। राज्य में 84.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से तीन फीसदी अधिक रिकार्ड की गई है। मगर राज्य में बीते एक सप्ताह की बाद की जाए, तो प्रदेश में मानसून कमजोर रहा है। समूचे प्रदेश में एक सप्ताह के दौरान सामान्य से 19.4 मिलीमीटर कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सेब के लिए भी पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय के दौरान मानसून कमजोर चल रहा है।

प्रदेश में 30 जून तक साफ रहेगा मौसम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मैदानी इलाकों में 30 जून तक मौसम साफ बना रहेगा। मैदानी इलाकों में तीन दिन चटक धूप खिले रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। पहाड़ों पर सोमवार को एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 29 व 30 जून को पहाड़ों पर भी धूप खिली रहेगी, जबकि समूचे राज्य में पहली जुलाई से झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को दिन भर मौसम साफ बना रहा। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पहली जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ेगा। समूचे राज्य में तीन जुलाई तक झमाझम बारिश होगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App