ईटीटी शिक्षकों ने फूंकी प्रतियां, खन्ना में यूनियन ने तबादले न होने पर जताया आक्रोश

By: Jun 10th, 2021 12:05 am

खन्ना 9 जून, (तेजिंदर आर्टिस्ट)

ईटीटी अध्यापकों के तबादलों पर अमल न होने के कारण अध्यापक यूनियन खन्ना ने पत्र की कापियां फूंकीं। ईटीटी अध्यापक यूनियन के नेता हरबंस सिंह पप्पा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अध्यापक यूनियन जिला लुधियाना ने बताया कि शिक्षा विभाग में तबादलों की रस्मी शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा एक बटन दबाकर की गई थी, लेकिन आज शिक्षा विभाग हफ्ता-हफ्ता तबादला आगे कर रहा है, जिसके कारण पूरे पंजाब के प्राथमिकी अध्यापकों में रोष है। इस संबंध में तबादलों को लागू न करने से रोष में ईटीटी अध्यापक यूनियन खन्ना द्वारा पत्र की कापियां जलाई गईं। सीनियर वाइस प्रधान गुरदीप सिंह रोहनो और गगनदीप शर्मा ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की गई और वेतन आयोग ने महंगाई भत्ता, जो पिछले कई सालों से रुका है जारी नहीं किया गया, तो संगठन पंजाब सरकार के साथ अपना संघर्ष और तेज करके आर-पार की लड़ाई शुरू करेगा। इस अवसर पर वरिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, महेश कुमार, मनप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राजवीर लिबड़ा, करमजीत सिंह विर्क, जसविंदर सिंह, अजीत पाल सिंह, सुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, अमरजीत सिंह उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App