12 पोस्ट कोड की मूल्यांकन प्रक्रिया आज से, प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग का शेड्यूल देखें यहां

By: Jun 17th, 2021 12:04 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 12 पोस्ट कोड में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया आयोग कार्यालय हमीरपुर में 17 से 29 जून तक ये प्रक्रिया चलेगी। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को डाक द्वारा सूचित कर दिया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय नंबर 01972-222211, 222204 और टोल फ्री नंबर 18001808095 पर संपर्क कर सकते हैं यह फिर आयोग की साइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग का शेड्यूल

17 जून : सब-इंस्पेक्टर ऑफ फिशरीज (पोस्ट कोड 806)
18 व 19 जून : कंडक्टर (पोस्ट कोड 762)
21 जून : जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (पोस्ट कोड 764)
22 व 23 जून : आयुर्वेदिक फॉर्मासिस्ट (पोस्ट कोड 799)
23 जून : सब-इंस्पेक्टर ऑफ फिशरीज (पोस्ट कोड 775), मार्केटिंग असिस्टेंट (पोस्ट कोड 808) व लेबोरेटरी असिस्टेंट (पोस्ट कोड 851)
25 जून : जूनियर ड्राफ्ट्समैन (पोस्ट कोड 789), जेई मेकैनिक (पोस्ट कोड 796) व लेबर इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 805)
26 जून : वर्कशॉप इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 791)
25, 26, 27, 28 व 29 जून : टीजीटी मेडिकल (पोस्ट कोड 793)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App