खाद्य आपूर्ति मंत्री ने जाना पीडि़तों का दर्द

By: Jun 15th, 2021 12:17 am

मरहाणा पंचायत में तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पीडि़त के घर पहुंचे राजेंद्र गर्ग

निजी संवाददाता-भराड़ी
घुमारवीं उपमंडल के मरहाणा पंचायत के स्कूल परिसर में तूफान के कारण उखड़े पेड़ से साथ लगते रिहायशी मकान को हुए नुकसान का जायजा लेने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग पीडि़त परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने मकान मालिक सीता राम से मुलाकात कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नुकसान संबंधी रिपोर्ट जल्द बनाने के आदेश दिए। इसके साथ ही वहां मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मंत्री गर्ग को बताया कि स्कूल परिसर में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे सफेदे के पेड़ हैं जो कभी भी रिहायशी मकानों पर गिर सकते हैं। इसके अलावा यहां स्कूल परिसर के साथ ही सड़क है, जिस सड़क से रोजाना कई वाहन गुजरते हैं व राहगीरों का आना-जाना भी लगा रहता है। अगर ऐसे में कोई पड़े टूट कर गिर जाता है तो कोई अनहोनी हो सकती है।

इसके लिए इस समस्या से निजात दिलाई जाए। मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उसी समय वन विभाग के अधिकारियों से बात की व आदेश दिए कि जिन पेड़ों से रिहायशी मकानों को खतरा है या कोई अनहोनी घटना हो सकती है उन पेड़ों को शीघ्र काट दिया जाए व वन विभाग ने ऐसे छह पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है, जिनसे साथ लगते मकानों या राहगीरों के साथ अनहोनी हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने मरहाणा गांव के लोगो की समस्याओं को भी सुना। सड़क व डंगे के नवनिर्माण के लिए उन्होंने गांव वालों को आश्वासन दिया कि इस सड़क की मरम्मत व जहां-जहां डंगे लगने होंगे पीडब्ल्यूडी से यह काम करवा दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए कि सफेदे का पेड़ गिरने से जो नुकसान सीता राम का हुआ है उसकी शीघ्र रिपोर्ट बनाकर भेजी जाए। इसके अलावा अगर पीडि़त परिवार को कोई समस्या हो तो उसका समाधान शीघ्र किया जाए। इस मौके पर एसडीएम राजीव ठाकुर, नायब तहसीलदार कर्म चंद, भाजपा जिला महामंत्री नवीन शर्मा, जिला पार्षद मदन धीमान, स्थानीय पंचायत प्रधान जगत राम, पूर्व प्रधान पृथी चंद सहित वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App