हथियारों समेत चार युवक दबोचे, आरोपियों ने लूटपाट के लिए रुकवाई थी पुलिस की गाड़ी

By: Jun 11th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 10 जून (मुकेश संगर)

हरियाणा की सीआईए हिसार पुलिस टीम ने गत बुधवार रात्रि निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में जुगलान टी प्वाइंट से चार लड़कों को हथियारों सहित काबू किया है। निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान बस अड्डा गांव बहबलपुर मौजूद थी कि सूचना मिली कि जुगलान टी. प्वाइंट के सामने बड़ के पेड़ के नीचे चार नौजवान लड़के हथियारों सहित एक मारुति वैन लिए हुए है, जो आने जाने वाले राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर पहुंची तो मारुति वैन के चालक ने एकदम मारुति वैन को गाङ़ी के आगे अड़ा कर लूटने के इरादे से दो नौजवान लड़के हाथों में पिस्तौल लिए हुए गाड़ी के आगे आ गए और मारुति वैन चालक नौजवान लङ़का हाथ में पिस्तौल लिए हुए गाङी के ड्राइवर साइड व एक नौजवान लङ़का हाथ में पिस्तौल लिए दूसरी तरफ आ गया ।

गाड़ी में पुलिस टीम को वर्दी में देखकर चारों नौजवान लङ़के एकदम खेतों की तरफ भागने लगे, जिनको पुलिस टीम ने काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम लितानी जिला हिसार निवासी इकबाल, वार्ड नंबर 6 टिब्बा बस्ती भूना जिला फतेहबाद निवासी सुरेंद्र उर्फ कालू, गांव सेही थाना शेरगढ़ जिला मथुरा (उतर प्रदेश) निवासी प्रेमपाल पुत्र हरबु और बंटी बतलाया। तलाशी लेने पर आरोपियों से 10 अवैध पिस्तौल 315 बोर और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद गाड़ी, अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्ज़ा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों क खिलाफ थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 398, 401 और आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। सीआईए पुलिस टीम द्वारा सैंथली जिला जींद निवासी अशोक उफऱ् बिल्ला को पहले ही एक अवैध हथियार सहित आम्र्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । आरोपियों से पूछताछ जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App