नायब तहसीलदार से मारपीट पर रोष, राजस्व अधिकारी संघ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

By: Jun 11th, 2021 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — जुखाला

हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने गुरुवार को शिमला के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील तकलेच के नायब तहसीलदार नरेश वर्मा के साथ कुछ गुंडातत्त्वों द्वारा की गई मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा की है। संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयगोपाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के राजस्व अधिकारी कोरोना योद्धाओं के रूप में अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य कर रहे हैं। कोविड पॉजिटिव रोगियों के गांव व घर जाकर प्रशासन के मजबूत सिपाही की तरह अपना कार्य कर रहे हैं।

यही नहीं, बिना गाड़ी और सुरक्षा के कार्यकारी दंडाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हं, लेकिन अत्यंत खेद व निंदा का विषय है कि हमारे राजस्व अधिकारियों के साथ गुंडागर्दी का खुला प्रयोग कुछ अराजक तत्त्वों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तकलेच के नायब तहसीलदार के साथ दिन-दहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हाथापाई की गई है। संघ ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App