ऊना में आज से दौड़ेगी एचआरटीसी

36 दिन बाद 20 रूट पर चलेंगी बसें, सवारियों के लिए मास्क-सेनेटाइजर जरूरी

सिटी रिपोर्टर-ऊना
प्रदेश में कम होते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम को कोविड शर्तों के साथ बसें चलाने के निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अब 36 दिनों बाद एक बार फिर से सरकारी बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। जबकि निजी बस मालिकों ने अभी तक अपनी बसें नहीं चलाने का फैसला लिया है। मांगें मानने तक निजी बस ऑप्रेटर हड़ताल पर ही डटे रहेंगे। वहीं, 14 जून दिन सोमवार से एचआरटीसी डिपो ऊना पहले चरण में 20 रूट शुरू करेगा, जिसकी सूची भी विभाग ने जारी कर दी है। क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने अड्डा इंचार्ज अविनाश खुल्लर व अधिकारियों के साथ रूट शुरू करने को लेकर रूपरेखा तैयार की। जबकि एचआरटीसी की रामपुर स्थित वर्कशॉप में मेकेनिकों, चालकों व परिचालकों ने बसों की छोटी-मोटी मरम्मत की।

वर्कशॉप में 20 रूट पर चलने वाली बसों की वॉशिंग कर उन्हें सेनेटाइज किया गया। टायरों व इंजन की चैकिंग की गई, ताकि लंबे समय तक खड़ी रहने के बाद चलने में बसों में कोई खराबी न आए। अड्डा इंचार्ज अविनाश खुल्लर ने बताया कि जिला ऊना में 85 से ज्यादा रूट हैं, लेकिन फिलहाल पहले चरण में 20 रूटों को ही चलाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सभी बसें कोविड नियमों की पालना करते हुए 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ ही चलेंगी। तीन सीटों पर दो सवारियां व दो सवारी वाली सीट पर एक सवारी ही बैठने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि बस में सफर करते समय सवारी के पास मास्क व सेनेटाइजर होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि सरकारी निर्देश मिलते ही नौ मई को निगम की बसों के रूट बंद कर दिए थे। अब सरकारी आदेश मिलते ही 14 जून से फिर से बसें चलाई गई हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रूटों को ओर बढ़ाया जाएगा। वहीं, इस संबंध में आरएम ऊना सुरेश धीमान ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना करते हुए पहले चरण में 20 रूट चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो और रूट भी सुचारू किए जाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील की है तथा बसों में जाने के दौरान मास्क जरूर पहनने का आह्वान किया है।

इन रूटों पर चलेंगी एचआरटीसी की बसें
दौलतपुर चौक से ऊना बाया अंब सुबह आठ बजे, दौलतपुर चौक से ऊना बाया गगरेट सुबह आठ बजे, ऊना-भोटा-शिमला सुबह सात बजे, ऊना-हमीरपुर-ऊना सुबह सात बजकर 10 मिनट पर, लठियाणी ऊना सुबह आठ बजे, लिदकोट-ऊना सुबह सात बजे, प्रोइयां-ऊना सुबह सात बजे, सोहारी-टकोली-ऊना सुबह साढे सात बजे, सिंगा-ऊना सुबह साढ़े सात बजे, पंजावर से ऊना सुबह साढ़े आठ बजे, मैहतपुर से ऊना सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर, गोंदपुर से ऊना सुबह आठ बजे, ऊना से कांगड़ा बाया नदौन सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर, ऊना से कांगड़ा बाया देहरा सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर, तलमेहड़ा से ऊना सुबह साढ़ छह बजे, ऊना-धमांदरी-ऊना सुबह आठ बजे, धमांदरी से ऊना सुबह आठ बजे, ऊना-झंबर-लामा सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर, चिंतपूर्णी से ऊना सुबह साढ़े आठ बजे, ऊना-संतोषगढ़-ऊना सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर रवाना होंगी।

निजी बस आपरेटर जारी रखेंगे हड़ताल
हिमाचल प्रदेश निजी बस आपेरटर संघ ने अभी तक बसें नहीं चलाने का फैसला लिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजू पराशर ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखेंगे। जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तब तक निजी बसें प्रदेश में नहीं चलेंगी।