सात साल बाद टेस्ट में वापसी को तैयार भारतीय महिला क्रिकेट टीम, कौन-कौन है टीम में देखें यहां

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — ब्रिस्टल

तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिल पाने के बावजूद इंग्लैंड में अच्छे रिकार्ड और सकारात्मक मानसिकता के साथ भारतीय महिला टीम बुधवार से मेजबान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी। इसके जरिए भारतीय महिलाओं की पारंपरिक प्रारूप में सात साल बाद वापसी होगी। भारत और ब्रिटेन में क्वारंटाइन के बाद मिताली राज की कप्तानी वाली टीम को अभ्यास के लिए बमुश्किल एक सप्ताह मिला जबकि टीम नवंबर 2014 के बाद पहला टेस्ट खेल रही है। मिताली उन सात मौजूदा खिलाडिय़ों में से हैं, जिसने मैसूर में दक्षिण अफ्रीका को उस मैच में हराया था। मिताली, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों ने भी हाल ही में टेस्ट मैच नहीं खेला है लिहाजा युवा खिलाडिय़ों के लिए तो चुनौती और कठिन होगी जिन्हें घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका नहीं मिलता।

पुरुष टीम ने साउथम्पटन पहुंचने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए आपस में ही अभ्यास मैच खेले लेकिन महिला टीम नेट्स पर ही अभ्यास कर सकी, जिससे चार दिवसीय मैच के लिए उनकी तैयारी पुख्ता नहीं कही जाएगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि खिलाड़ी फॉर्म में हैं और फिट हैं, लेकिन मैच अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है। एक दिवसीय मैच हो या चार दिवसीय, नेट्स पर अभ्यास समान ही होता है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह चार दिवसीय मैच है, तो समय ही बताएगा कि वे लंबे समय तक मैदान पर रहने या लंबे स्पैल फेंकने में सक्षम हैं या नही। अभ्यास मैच खेलते हैं तो दबाव रहता है, लेकिन नेट्स पर वह दबाव नहीं रहते। हरमनप्रीत पहले ही कह चुकी हैं कि अभ्यास के लिए समय नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम मानसिक रूप से तैयार है। भारतीय खिलाडिय़ों को पुरुष टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से उपयोगी सलाह भी मिली है।

भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एल्विस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नेट स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लौरेन विनफील्ड हिल।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App