बड़ी टूट की कगार पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी, एक विधायक के बागी होते ही बनेगी नई पार्टी

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — लखनऊ

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज हो रही है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी बड़ी टूट की कगार पर पहुंच गई है। बागी विधायकों ने नई पार्टी बनाने की तैयारी कर ली है। फिलहाल 11 विधायकों का साथ मिल चुका है। एक और विधायक मिलते ही नई पार्टी बन जाएगी। बसपा के बागी विधायक असलम राइनी के अनुसार बसपा के बागी विधायक नई पार्टी बनाएंगे। बसपा से निष्कासित लालजी वर्मा नई पार्टी के नेता होंगे। नई पार्टी बनाने के लिए 12 विधायकों की जरूरत है। फिलहाल 11 विधायकों का साथ मिल चुका है। एक और विधायक का साथ मिलते ही नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाएगा।

सीटों का गणित
-2017 में जीती सीटें : 19

-उपचुनाव में गंवाई सीट : 1

-निलंबित किए गए विधायक : 11

बसपा में बाकी बचे विधायक

19-1-11= 7

अखिलेश से मिले बसपा के बागी विधायक साइकिल पर चढऩे के कयास तेज

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। लखनऊ में मंगलवार को बसपा के नौ बागी विधायकों ने सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके बाद कायसों का दौर शुरू हो गया कि ये सभी विधायक सपा में शामिल होंगे। हालांकि, ये विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान भी अखिलेश से मिले थे और सपा आने की खूब चर्चा चली थी। इस मुलाकात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जाता है कि इन विधायकों और अखिलेश के बीच यूपी विधानसभा चुनावों की चर्चा हुई। जिन विधायकों ने अखिलेश से मुलाकात की, उनमें असलम राइनी, असलीम अली चौधरी, मुजतबा सिद्दिकी, हाकिम लाल बिंद, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल, वंदना सिंह, रामवीर उपाध्याय और अनिल सिंह शामिल हैं। इन विधायकों को पिछले चार सालों में मायावती ने पार्टी से निष्कासित किया था। पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से अब तक मायावती 11 एमएलए पार्टी से निकाल चुकी हैं। इन की राह में दल बदल कानून का रोड़ा है। यह सपा विधायक दल मंडल में भी शामिल नहीं हो सकते हैं। इसके लिए पहले विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App