झिकला मोच में फंदे से झूली प्रवासी महिला

पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी

टीम-फतेहपुर, जवाली
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत सुनेट के झिकला मोच में संचालित ईंट के भट्टे पर काम करने वाली करीब 24 वर्षीय प्रवासी महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस से के अनुसार ईंट-भ_े पर तैनात मुंशी सुरिंद्र सिंह ने पुलिस को फोन के माध्यम से जानकारी दी कि भट्टे पर काम करने वाली एक प्रवासी महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी है, जिस पर थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची व महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा अनुसार पूछताछ के दौरान प्रथम दृश्यटा में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका राकेशबरी सागर पत्नी संजय सागर छतीसगढ़ के जिला जांगीर की रहने वाली थी, जो कि परिवार सहित पिछले कुछ सालों से ईंट के भट्टे पर रह रही थी । मृतका के पति व अन्य लोगों के अनुसार मंगलवार सुबह मृतका ने अपनी छोटी बच्ची को किसी बात को लेकर थप्पड़ लगाए थे, जिस पर उसके पति व अन्य ने उसे डांटा था, जिस पर गुस्से में आकर मृतका वहां से निकल गई व करीब 500 मीटर की दूरी पर फंदा लगा लिया। इतने में उसका पति भी उसे ढूंढता-ढूंढता वहां पर पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । उपमंडल पुलिस अधिकारी फतेहपुर एवं जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने घटना की पुष्टि करते कहा पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।