29वीं बार जून में ही आ गया मानसून, प्रदेश में 1982 से लेकर अब तक 40 साल में इसी महीने हुई शुरुआत

By: Jun 14th, 2021 12:06 am

जयदीप रिहान-पालमपुर

इस साल मानसून ने बताए गए समय से पहले दस्तक दे दी है और मानसून सीजन बढिय़ा रहने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 1982 से लेकर अब तक चार दशक में प्रदेश में मानसून अधिकतर जून के माह में ही आ रहा है। इस दौरान मानसून ने 29 बार जून में तो मात्र 11 बार जुलाई में प्रदेश में दस्तक दी है। जानकारी के अनुसार 1982, 1984, 1985, 1987, 1991, 2002, 2010, 2012, 2014, 2017 और 2019 में प्रदेश में जुलाई में मानसून आया था, जबकि 1983, 1986, 1988, 1989, 1990, 1992, 1993, 1994, 1995, 1996, 1997, 1998, 1999, 2000, 2001, 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2009, 2011, 2013, 2015, 2016, 2018 और 2020 के बाद इस वर्ष भी मानसून को जून को महीना भा गया है। इस बार मानसून के अच्छा रहने की आशंका जताई गई है, जबकि जून माह में अब तक सामान्य से 39 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य बारिश का ग्राफ 763.5 मिमी रहता है।

आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 2020 में मानसून सीजन में 567.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी जो कि सामान्य से 26 प्रतिशत कम थी। 2019 में 686 मिमी बारिश दर्ज की गई थी जो कि सामान्य से दस प्रतिशत कम थी जबकि 2018 में प्रदेश में मानसून सीजन में बारिश का ग्राफ 927 मिमी रहा था जो कि औसत से 21 प्रतिशत अधिक था। इस वर्ष मार्च से मई तक के प्री मानसून सीजन में प्रदेश में औसत से 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि जनवरी और फरवरी में भी प्रदेश में औसत से 69 फीसद कम बारिश दर्ज की गई थी। वर्ष 2000 से लेकर अब तक एक बार दस जून से पहले मानसून पहुंचा था और 2000 में ही 9 जून को ऐसा हुआ था। (एचडीएम)

ऐसे आया मानसून

2000 में 9 जून, 2001 में 23 जून, 2002 में 4 जुलाई, 2003 में 27 जून, 2004 में 18 जून, 2005 में 26 जून, 2006 में 30 जून, 2007 में 26 जून, 2008 में 13 जून, 2009 में 30 जून, 2010 में 5 जुलाई, 2011 में 24 जून, 2012 में 6 जुलाई, 2013 में 15 जून, 2014 में 2 जुलाई, 2015 में 24 जून, 2016 में 20 जून, 2017 में 2 जुलाई, 2018 में 27 जून, 2019 में 4 जुलाई, 2020 में 24 जून, 2021 में 13 जून


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App