न कोई टॉपर, न ही फेल, हरियाणा बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर घोषित

By: Jun 12th, 2021 12:08 am

चंडीगढ़, 11 जून (ब्यूरो)

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर तीन बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस बार कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया गया है और न ही कोई विद्यार्थी फेल हुआ है। परिणाम स्कूलों द्वारा दी गई इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर दिया गया। वहीं ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का परिणाम होल्ड कर लिया गया है। इसके अलावा उन बच्चों का परिणाम भी रोक लिया गया है, जिनके इंटरनल असेस्मेंट के नंबर बोर्ड को नहीं मिले थे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है। शुक्रवार को बोर्ड में अधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद तीन बजे रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया गया। इस बार 10वीं कक्षा में कुल 313345 बच्चों ने आवेदन किया था।

आवेदन करने वाले 11628 बच्चे ऐसे थे, जिनकी कंपार्टमेंट थी। इन सभी को बोर्ड ने पास करके प्रमोट कर दिया है। इस बार बच्चों को नंबर स्कूलों की इंटरनल असेस्मेंट और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों के आधार पर दिए गए। 20 नंबर की इंटरनल असेस्मेंट और 20 नंबर का प्रैक्टिकल रहा। इसके अलावा 60 नंबर थ्योरी के माने गए। अगर बच्चे को इंटरनल असेस्मेंट और प्रैक्टिकल में पूरे नंबर दे देते हैं तो उसे थ्योरी में भी पूरे ही नंबर मिलेंगे। थ्योरी के नंबर इंटरनल असेस्मेंट और प्रैक्टिकल के नंबरों के अनुपात पर ही आधारित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App