सिहुंता के हटली बल्ला के सौरभ सेना में अफसर

By: Jun 15th, 2021 12:05 am

घर पर भव्य स्वागत पिता भी सेना में दे चुके हैं सेवाएं

नगर संवाददाता — शाहपुर
कांगड़ा-चंबा सीमा के साथ लगती चंबा जिला की तहसील सिहुंता के हटली बल्ला गांव के सौरभ अवस्थी सेना में लेफ्निेंट बन गए हैं। वह आईएमए देहरादून से पास आउट होकर अपने घर पर पहुंचे, यहां पर एक सादे समारोह में उनका भव्य स्वागत किया गया। सौरभ अवस्थी का पैतृक गांव सदूं जो कि जिला कांगड़ा में हैं और सौरभ के दादा भी सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। इनके पापा सुशील अवस्थी सेना में कैंटीन कांट्रैक्टर का कार्य कर चुके हैं, जबकि माता शशि अवस्थी गृहिणी हैं तथा भाई जापान में यूकोगावा कंपनी में ग्लोबल बिजनेस डिवेलपमेंट के पद पर कार्यरत हैं। सौरभ अवस्थी के पिता सुशील अवस्थी का कहना है कि कोरोना के चलते वह अपने बेटे की पासिंग आउट परेड में भी शामिल नहीं हो पाए और न ही घर में भव्य समारोह का आयोजन कर पाए।

लेफ्टिनेंट बने सौरभ अवस्थी की प्रारंभिक शिक्षा मेरठ से हुई और इन्होंने जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा से प्लस टू की शिक्षा ग्रहण की इसके पश्चात चितकारा यूनिवर्सिटी बद्दी कैंपस से बीटेक करने के उपरांत कैपजेमिनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहे, परंतु मन में जज्बा देश सेवा का था, जिसके चलते उक्त नौकरी को छोड़ कर एनडीए की परीक्षा पास की तथा आईएमए देहरादून में दाखिल हुए और बतौर लेफ्टिनेंट पासआउट हुए अब वह सिग्नल कोर में सेवाएं देंगे। सौरभ अवस्थी की इस कामयाबी पर उनके कुटुंब के सदस्यों राधेश्याम आशुतोष यशपाल शर्मा ने खुशी जताते हुए उसे बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App