पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड का किया जाए गठन

सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सहायता संगठन ने डिप्टी कमिश्नर के जरिए पीएम को भेजा ज्ञापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – पालमपुर
पैरामिलिट्री फोर्स संगठन ने सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड के गठन की मांग उठाई है। प्रदेश सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सहायता संगठन ने अपनी प्रमुख मांगों के समाधान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वार को खटखटाया है। गुरुवार के दिन प्रदेश के सभी अलग-अलग जिलों में डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से सिलसिलेवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैरामिलिट्री फोर्स के सदस्यों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे हैं।

पैरामिलिट्री सहायता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीके शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेशिक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संगठन की सभी प्रमुख समस्याओं को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने लिए यह निर्णय लिया गया था। पैरामिलिट्री फोर्स के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर लंबित अपनी मूलभूत मांगों के जल्द समाधान के लिए सभी प्रदेश भर के संगठन जिलाध्यक्षों ने प्रधानमंत्री को अपना मांगपत्र अपने-अपने जिला के डिप्टी कमिश्नर के माध्यम गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा है। प्रदेश पैरामिलिट्री फोर्स के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मनवीर कटोच ने बताया कि हिमाचल के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी यह मुहिम चलाई गई है। इस मांग पत्र में पैरामिलिट्री फोर्स संगठन ने अपनी मुख्य तीन मांगे रखी हैं। प्रमुख मांग सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड का जिला स्तरीय गठन करने को लेकर है। अतिरिक्त सेवानिवृत्त और शहीदों के आश्रितों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीएचीएचएस डिस्पेंसरी सेंटर गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम डिस्पेंसरी का जिला स्तरीय गठन कमी की मांग भी उठाई है। मनवीर कटोच ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2012 में सभी राज्य सरकारों को अध्यादेश जारी किया था कि सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सदस्यों की देश के लिए दी जा रही कठिन सेवाओं को देखते हुए उन्हें एवं उनके आश्रितों को ना की तर्ज पर सभी सुविधाएं दी जाएं, लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड के गठन के लिए नोटिफिकेशन तो काफी समय पहले हो चुकी है, लेकिन अमलीजामा अभी तक नहीं पहनाया गया है, इसलिए दीवार को प्रधानमंत्री के समक्ष पैरामिलिट्री फोर्स के सदस्यों को अपनी बात रखने को मजबूर होना पड़ा है।