पेट्रोल 102 रुपए प्रति लीटर, कांग्रेस का देशभर में हल्ला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन स्थिर रहने के बाद शुक्रवार को फिर बढ़कर नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार बड़े महानगरों में शुक्रवार को पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे मुंबई में पहली बार पेट्रोल 102 रुपए और डीजल 94 रुपए के पार पहुंच गया। दिल्ली में पेट्रोल 95.85 रुपए पहुंच गया है। वहीं, तेल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने विभिन्न राज्यों में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वढेरा ने कहा है कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल  के दाम बढ़ाकर देश को लूट रही है।