नगर काउंसिल के गेट पर फोड़े घड़े, खरड़ में मजदूर संगठनों-ट्रेड यूनियन ने कर्मचारियों के समर्थन में निकाली रैली

By: Jun 11th, 2021 12:06 am

खरड़ 10 जून, (पंकज चड्डा)

खरड़ शहर की सामाजिक, धार्मिक तथा किसान मजदूर संगठनों समेत कई अन्य ट्रेड यूनियनों द्वारा नगर काउंसिल कर्मचारियों के समर्थन में एक विशाल रैली निकाली गई। रैली के दौरान खाली घड़े फोड़ कर प्रदर्शन किया गया। नगर काउंसिल खरड़ के मेन गेट के पास किए गए इस विशाल रोष प्रदर्शन को किसान नेता मेहर सिंह खेड़ी, परमप्रीत सिंह खानपुर, गुरुद्वारा तालमेल कमेटी के प्रधान दविंदर सिंह खालसा,जागीर सिंह, जसबीर सिंह, राजिंदर सिंह सोहल, नरेगा फ्रंट के लखबीर सिंह बाबी, भारत निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन सीटू के हरनाम सिंह डल्ला, म्युनिसिपल कर्मचारी यूनियन के प्रधान महेश चंद्र तथा चेयरमैन जसबीर कौर आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रवक्ताओं ने सफाई सेवकों के जोखिम भरे काम के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे बेहद कम वेतन को सफाई सेवकों के साथ कोरा मजाक बताते हुए कहा कि कीरत मंत्रालय द्वारा गैर हुनरमंद कर्मचारी को 18 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है, परंतु ठेकेदारी सिस्टम में सफाई सेवकों को केवल 76 सौ रुपए महीना दिया जा रहा है और सरकार द्वारा इन्हें पक्का करने की बजाय ठेकेदारों के रहम छोड़ दिया गया है। प्रवक्ताओं ने कहा कि सफाई सेवकों तथा म्युनिसिपल कारपोरेशन के कर्मचारियों की मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए ताकि शहर की सफाई तथा नगर काउंसिल के दफतर के लोगों के रुके हुए काम हो सकें। प्रवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगें न मानने की सूरत में शहर के लोग नेशनल हाई-वे जाम करने समेत कोई अन्य प्रभावी कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर गुरनाम सिंह, अवतार सिंह, मजदूर नेता जगदीश सिंह मलिकपुर, सुरिंदर सिंह बडाला, जगजीत तथा राजिंदर खालसा समेत बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App