बढ़ती महंगाई को लेकर प्रकाश चौधरी का सरकार पर हमला

By: Jun 14th, 2021 12:16 am

निजी संवाददाता — रिवालसर
महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पूर्व मनमोहन सरकार में भाजपा के नेता रोते-बिलखते हुए कई प्रकार के नाटक करते थे, लेकिन सत्ता मिलते ही भाजपा इन बातों को भूल चुली है। अब खुद महंगाई और बेरोजगारी का दंश देकर जनता को रुला रहे हैं, जबकि सत्य तो यह है कि पूर्व यूपीए सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी आम आदमी पर महंगाई और बेरोजगारी का कोई असर नहीं होने दिया था। बेरोजगारों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की थीं। आज कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद मोदी सरकार आम लोगों की परवाह न करते हुए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है।

आज पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर चुका है, जिसे खरीदना आम लोगों के बस से बाहर हो रहा है। महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने यह तीखी प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा है कि दुनिया के अन्य देशों ने अपने टैक्स कम कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर अपनी जनता को राहत दे रहे हंै, लेकिन मोदी सरकार अपने चुनिंदा दो तीन उद्योगपतियों से राजधर्म वफादारी निभा रही है। प्रकाश चोधरी ने कहा है कि कोरोना काल की संकट घड़ी में भी सरकार ने पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, रसोई गैस व अन्य खाद्य सामग्रियों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर जनता को खूब रुला रही है। भाजपा समर्थक परेशान जनता को खाना-पीना बंद करने तथा अपने वाहनों का इस्तेमाल न करने की बेतुकी सलाह दे रहे हैं। किसान महीनों से सड़कों पर हैं और हर वर्ग तनावग्रस्त हो परेशान है। प्रदेश की जनता ऐसी निदर्यी सरकार को उखाडऩे के मूड में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App