वजीफा-वैक्सीन घोटाले पर हल्ला बोल, सिसवां में अकालियों का प्रदर्शन, सिद्धू का इस्तीफा मांगा

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 15 जून (मुकेश संगर)

कोरोना वैक्सीन निजी अस्पतालों को बेचने के मामले में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू घिरते जा रहे हैं। मोहाली में धरने प्रदर्शन के बाद अकालियों ने मंगलवार को सिसवां में सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगवाई खुद पार्टी के प्रधान एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल कर रहे थे। अकालियों की मांग थी कि सिद्धू को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए या फिर सरकार को खुद उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। वहीं गठबंधन के बाद पहली बार मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के साथ बहुजन समाज पार्टी के नेता भी एक मंच पर दिखे।

प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास की तरफ बढऩे की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल को हिरासत में ले लिया। विरोध प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि अकाली और बसपा कार्यकर्ता बैरिकेट्स तोडऩे पर आमदा हो गए, जिस पर पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने शिअद के प्रधान सुखबीर बादल, बसपा प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी सहित अन्य नेताओं व कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App