अब तक 102 कोरोना मृतकों के शव पहुंचाए घर

By: Jun 21st, 2021 12:17 am

नेरचौक-टांडा हो या हमीरपुर, लगातार दिन-रात गाड़ी दौड़ाते रहे कृष्ण चंद

स्टाफ रिपोर्टर- हमीरपुर
कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान कई जिलावासियों ने अपने परिजनों को खोया है। संक्रमण से मौत के बाद शवों को अस्पताल से लाना और उन्हें श्मशान घाट तक पहुंचाना इन मृतकों के परिजनों के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। एक ओर अपनों के इस दुनिया से चले जाने का गम तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमण का खतरा। अगर मृतक के परिजन स्वयं भी संक्रमित हों तो फिर मुश्किलें और भी बढ़ जाती थीं। कोरोनाकाल में ऐसे लोगों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वाहन के माध्यम से बहुत बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। नवंबर 2020 से यह वाहन लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है और इसके चालक कृष्ण चंद संक्रमण के खतरे की परवाह न करते हुए दिन-रात एक कोरोना योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं। वह अभी तक टांडा, नेरचौक और हमीरपुर के अस्पतालों से 102 कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों को परिजनों तक पहुंचा चुके हैं।

दरअसल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी की गाड़ी नंबर (एचपी 22 सी 1215) पिछले वर्ष मई महीने से कोरोना संबंधी आवश्यक प्रबंधों, डाक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीमों को लाने तथा ले जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के साथ अटैच की गई थी। जिला में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढऩे लगा तथा शवों को लाने में कई दिक्कतें आने लगीं तो रेडक्रॉस सोसायटी की इस गाड़ी को शव वाहन में बदलना पड़ा तथा यह गाड़ी 26 नवंबर 2020 से शव वाहन के रूप में ही दौडऩे लगी। केवल शव लाने के लिए यह गाड़ी लगभग 7800 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों को अस्पताल से लाने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी नि:शुल्क वाहन उपलब्ध करवा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App