पूरी दुनिया में अब तक 7.15 करोड़ से अधिक संक्रमित

By: Jun 3rd, 2021 11:59 am

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली
विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का तांडव जारी है और अब तक इससे 17.15 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 36.88 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 15 लाख 37 हजार 180 हो गई है, जबकि 36 लाख 88 हजार 220 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। हालांकि यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 33 लाख 06 हजार 936 हो गई है और करीब 5.96 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 1,34,154 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 हो गया।

इस दौरान दो लाख 11 हजार 499 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 63 लाख 90 हजार 584 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 80, 232 कम होकर 17 लाख 13 हजार 413 रह गए हैं। इस दौरान 2,887 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 37 हजार 989 हो गईहै।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21,022 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां 8.04 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12,694 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App