हमले में दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

By: Jun 12th, 2021 12:10 am

अधिवक्ता रोहित शर्मा बोले, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत दर्ज हो केस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर
हमीरपुर शहर के बीचोंबीच प्रेम विवाह के चलते युवक पक्ष पर गुरुवार तड़के किए गए जानलेवा हमले की एडवोकेट रोहित शर्मा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि बाहरी राज्य के 20 से 25 लोग इक_े आए और घर में सो रहे लोगों पर जानलेवा हमला करके वापस भी लौट गए, लेकिन हमीरपुर पुलिस अभी तक उनका पता तक नहीं लगा पाई है। शुक्रवार को उन्होंने पीडि़त परिवार के घर जाकर उनका हाल-चाल पूछा और घर में हुई तोडफ़ोड़ का मुआयना भी किया, जहां पर दीवारों पर पड़े खून के दाग अभी भी मौजूद हैं। हमले में घर की महिलाओं तक को नहीं बक्शा है। हमीरपुर पुलिस को घर में हुई तोडफ़ोड़ और मौजूदा स्थिति की वीडियो रिकोर्डिंग भी करनी चाहिए। रोहित शर्मा ने हैरानी जताई है कि शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहता है।

उसके बावजूद बाहरी राज्य के कुछ लोग कोरोना कफ्र्यू में बिना पास के इतनी संख्या में कैसे हमीरपुर आए और जानलेवा हमला करके वापस भी लौट गए। पुलिस को हरेक व्यक्ति को वेरिफाई करके उनके खिलाफ धारा 144, धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत मामला दर्ज करना चाहिए। यही नहीं जिस लड़की को वह उठाकर ले गए हैं 24 घंटे बीत जाने के उपरांत उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है वह कैसी है और किस हालत में है। पुलिस को उस लड़की से संपर्क करके उसके भी बयान कलमबंद करने चाहिए उसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। रोहित शर्मा ने कहा कि पीडि़त लोगों को अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो शहर के लोग इक_े होकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से इस मुद्दे को लेकर मिलेंगे। इस दौरान स्थानीय पार्षद व पूर्व पार्षद भी मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App