तीन साल से संघर्ष, पर राहत नहीं, अनुबंधकाल को सेवाकाल में जोडऩे की मांग कर रहे कर्मी

By: Jun 14th, 2021 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — मंडी

हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन जिला मंडी की ऑनलाइन बैठक संगठन के जिला मंडी अध्यक्ष कृष्ण यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संगठन के पदाधिकारी अपनी प्रमुख मांग नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता व अनुबंध काल को कुल सेवाकाल में जोडऩे के संदर्भ में पिछले साढ़े तीन वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने उनके साथ हर बार छल किया गया है। प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारी विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री को वरिष्ठता से संबंधित ज्ञापन पुन: सौंपेंगे। फिर भी सरकार यदि इस मांग को पूरा नहीं करती है, तो शिमला में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ही विभाग में एक ही पद पर सात वर्षों से कार्यरत कर्मचारी जूनियर हो गया है, जबकि उसी पद पर सात महीने रहने वाला कर्मचारी सीनियर हो गया है।

इसका उदाहरण अप्रैल माह में शिक्षा विभाग में टीजीटी से लेक्चरर स्कूल न्यू पदों पर पदोन्नतियां हुईं, उनमें जो जेबीटी 2009 में नियमित आधार पर भर्ती हुए थे, वे 2014 में जेबीटी से टीजीटी प्रोमोट हो गए। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से धर्मा देवी को हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन की मंडी जिला महिला विंग की अध्यक्षा चुना गया। प्रदेश अध्यक्ष मनीष गर्ग ने कहा कि वर्तमान सरकार की वित्तीय हालत को देखते हुए उन्हें यह वरिष्ठता बिना किसी वित्तीय लाभ के चाहिए, जिसके लिए कर्मचारी एफिडेविट तक देने को तैयार हैं। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रदेश संगठन सचिव अशोक वालिया, प्रदेश सचिव पंकज कौशल, प्रदेश उपाध्यक्ष एलआर कांटा, प्रदेश सह सचिव अविनाश भलारिया, प्रदेश प्रचार प्रमुख मुरारी लाल ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App