एसडीएम आफिस में छूटे पसीने, खन्ना में बिजली न होने से काम के सिलसिले में पहुंचे लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

By: Jun 12th, 2021 12:06 am

खन्ना में बिजली न होने से काम के सिलसिले में पहुंचे लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी, पानी को भी तरसे

खन्ना, 11 जून (तेजिंदर आर्टिस्ट)

जब शहर को चलाने वाले बड़े अफसर ही अंधेरे में बैठे हों तो रोशनी के लिए किसे बोलें, ऐसा ही हाल है खन्ना के एडीएम दफ्तर, तहसील कांप्लेक्स में सरकारी दफ्तरों का जहां पर बिजली बंद होने से लोगों को भारी परेशानी होती है। अपने-अपने कामों से आए लोगों का कहना कि जब बड़े अफसर ही खुद अंधेरे में बैठे बेबस हैं तो आम जनता को रोशनी कहा से नसीब होगी। लोगों का कहना है कि कहने को तो चार-चार जेनरेटर सेट रखें हुए हैं परंतु चल कोई नहीं रहा। इतनी गर्मी में न तो लोगों के लिए पीने के पानी का इंतजाम, न ही कोई बाथरूम का प्रबंध जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब इस मामले संबंधी खन्ना के नायब तहसीलदार विश्वजीत सिंह से बात की गई तो उनका कहना कि कल जो अंधेरी तूफान आया था, जिसके कारण लाइट की प्रॉब्लम जरूर है हमारे पास जेनरेटर सेट तो पड़े हैं, परंतु टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण चल नहीं रहे, उसके लिए ऑर्डर कर दिए गए हैं

संबंधित व्यक्तियों को बोल दिया गया है जल्द से जल्द ठीक करवा दिए जाएंगे। इस संबंधी कोर्ट कंपलेक्स में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट वरिंदरपाल डेबिट का कहना कि सरकार को ध्यान देना चाहिए कि कम्यूटर अपडेट होने चाहिएं, जेनरेटर के रखरखाव का, अगर खराब पड़े है तो ठीक करवाए जाएं ये अफसरों का काम है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। वहीं अपने काम से आए पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह कौड़ी गांव का कहना है कि सुबह से आए बैठे हैंं न लाइट है ना पीने को पानी का प्रबंध है। इस बाबत नंबरदार संतोख सिंह बेनीपाल का कहना है कि जब भी सरकारी दफ्तरों एसडीएम, तहसील दफ्तर में बिज़ली नहीं होती तो नुकसान तो सबसे ज्यादा आम जनता का होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App