प्रदेश में 29 से बुलाए कालेजों के शिक्षक परीक्षाओं से पहले कोविड नियमों की पालना की पूरी तैयारी

By: Jun 27th, 2021 12:06 am

प्रतिमा चौहान — शिमला

प्रदेश के डिग्री कालेजों में 29 जून से प्रिसिंपल सहित जरूरी स्टॉफ आएगा। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि यूजी फाइनल ईयर के एग्जाम शुरू होने से पहले कालेज प्रबंधन तैयारियां करें। प्रिसिंपल सहित जरूरी स्टाफ कालेज में आकर सेनेटाइजेशन से लेकर स्वास्थ्य किट की व्यवस्था करें। इसके साथ ही किस तरह से परीक्षा केंद्रो में दो गज की दूरी बनानी है, इस पर भी पहले से ही तैयारियां करने के आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किए है। फिलहाल विभाग की ओर से कालेजों को जारी आदेशों में कहा गया है कि प्रदेश के डिग्री कालेजों में 29 जून से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन अभियान शुरू होगा। इसी दिन से कालेजों में शिक्षकों को भी बुलाना शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षकों की देख रेख में सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जुलाई से शुरू होने जा रही है फाइनल ईयर की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं से दो दिन पहले सभी कालेज परिसरों में सेनेटाइजेशन होगा। कालेज प्रिंसिपल्स को जरूरत के हिसाब से शिक्षकों को बुलाने के लिए कह दिया है। उन्होंने कहा कि कालेजों में परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार है। 28 और 29 जून को फाइनल ईयर के विद्यार्थियों सहित 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App