22 लावारिस लाशों की अस्थियां गंगा में विसर्जित

By: Jun 14th, 2021 12:22 am

ऊना जनहित मोर्चा संस्था ने विधि-विधान से किया विसर्जन, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना

सिटी रिपोर्टर-ऊना
जिला ऊना की अग्रणी समाजसेवी संस्था ऊना जनहित मोर्चा ने हरिद्वार के कनखल में सती घाट पर 22 लावारिस शवों की अस्थियों का विधि पूर्वक विसर्जन किया। पूजा-अर्चना के साथ ऊना जनहित मोर्चा के पदाधिकारियों ने इन पहचान के मोहताज दिवंगत आत्माओं की आत्मिक शांति व मोक्ष की कामना की। वहीं, श्री कृष्ण निवास में महामंडलेश्वर स्वामी गिरिधर गिरि महाराज के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन भी किया गया। स्वामी गिरिधर गिरि जी महाराज ने कहा कि ऊना जनहित मोर्चा सराहनीय कार्य कर रहा है और यह पुण्य का कार्य है, इसमें सबको सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संकट का है हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द इससे भी निजात मिले। ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरि ओम गुप्ता व अध्यक्ष राजीव भनोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबिंद्र गोल्डी, महासचिव राज कुमार पठानिया, सचिव सागर व माधव सहित टीम के सदस्यों ने विधि पूर्वक पूजन करवाया। चेयरमैन हरि ओम गुप्ता व अध्यक्ष राजीव भनोट ने बताया कि कोरोना संकट के बीच पहचान के मोहताज शवों की अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया था, जिसके चलते अब 22 दिवंगत आत्माओं की अस्थियों का विसर्जन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, जो अस्थियों के विसर्जन के दौरान की जाती है। इस दौरान दिवंगतों के लिए विशेष प्रार्थना भी करवाई गई, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा कि हर आदमी की इच्छा होती है कि उसका अंतिम संस्कार अच्छे से हो, लेकिन ऐसे लोगों का कोई भी नजदीकी रिश्तेदार न होने के चलते संस्था ने उनकी अस्थियां मां गंगा में विर्सजित की। उन्होंने कहा कि जनहित मोर्चा करीब 16 वर्षों से इस कार्य को कर रहा है और लगातार हरिद्वार में मां गंगा के चरणों में दिवंगत आत्माओं की अस्थियों का विसर्जन किया जाता है। इस अवसर पर पंडित नरेंद्र ने पूजा-अर्चना करवाई और दिवंगत आत्माओं के मोक्ष की प्रार्थना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App