पालीवुड गीतों पर झूमे मरीज, बडी औरो मिनी कोविड सेंटर में सिंगर नाबी सिंह ने बांधा समां

By: Jun 11th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 10 जून (ब्यूरो)

श्री अरबिंदो स्कूल सेक्टर 27 में चल रहे बडी औरो मिनी कोविड केयर सेंटर में दाखिल संक्रमितों के लिए गुरुवार को खुशनुमा माहौल बना जाने माने पालीवुड सिंगर नाबी सिंह ने अपने साथी गिटारिस्ट म्यूजिशियन के साथ कई पॉपुलर गीत सुनाए। दरअसल कोविड का खौफ बहुत हद तक इनसान को भयभीत कर देता है। खासकर जब अस्पताल जाने की नौबत आ जाए तो बीमारी तो बीमारी डर से इनसान की हालत खराब हो जाती है । कोई भी उनके नजदीक नहीं फटकता ऐसे में यदि कोई जाना माना सिंगर उनके मनपंसद गीत गुनगुना दे, तो सुकून, खुशी, पाजिटिविटी की फिजा तो बन ही जाती है। सेंटर की संचालिका सोशल एक्टिविस्ट सरताज लांबा ने भी नाबी के इस सराहनीय कदम की भरपूर सराहना की व हर हफ्ते ऐसी महफिल सजाने की सिफारिश भी कर डाली। नाबी जिसके हाल ही में कई वीडियो डांस स्टेप व ट्रैक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल थे, ने कहा कि आज उनके दिल को भी सुकून मिला है। इन संक्रमित लोगों की वाहवाही व हौसला अफजाई इंस्टाग्राम के मिलियन हिट्स से अधिक मूल्यवान है । उन्होंने आज खुलेआम किसी भी कोविड सेंटर पर फ्री परफॉर्मेंस का वादा कर डाला, जहां से भी कोई रिक्वेस्ट आएगी, उसे जरूर पूरी करूंगा। सेंटर के डॉक्टर अवनीत बानी लांबा व डॉ. डीएस चौहान ने कहा कि ऐसे उपक्रम मरीजों का मानसिक तनाव काफी हद तक कम करने में सहायक होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App