बांस के डंडे से चादर बांध अस्पताल पहुंचाई बीमार

By: Jun 14th, 2021 12:21 am

आज तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ा अलग गांव

निजी संवाददाता-कोटली
पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के परिवार कर्म भूमि सदर विस क्षेत्र मंडी के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ सके हैं। हालांकि मंडी सदर के प्रतिनिधियों द्वारा कई बार इस बात का दावे किए गए कि सदर विस के सभी गांव सड़क सुविधा से जुड़ चुके हैं, लेकिन सदर विस के तुंगल क्षेत्र की द्रुबल पंचायत के अलग गांव के हरिजन ग्रामीणों की ये तस्वीर इन दावों की पोल खोलती है। अलग गांव से सड़क और विकास कोसों दूर है और इस कारण किसी भी आपात स्थिति में यहां से मरीजों को ऐसे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। शनिवार को भी यहां प्रसव के बाद महिला पुष्पा की तबीयत खराब होने के चलते ग्रामीणों ने सड़क तक बड़ी मुश्किल से पहुंचाया। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से वह सड़क सुविधा मांग रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

बीमार महिला के ससुर श्री हिरदु राम का कहना है कि उनका गांव रोड से लगभग डेढ़ दो किलोमीटर नीचे है जहां पूरी हरिजन बस्ती के लगभग 100 के आसपास लोग रहते हैं, जिनमे महिलाएं और बुजुर्ग ज्यादा हैं यहां पर हमेशा चुनाव के दौरान हमें रोड के वादे किए जाते है परंतु वे कभी पूरे नहीं होते हैं। रोड तो छोडि़ए रास्ते भी ऐसे हैं जिन पर चलना मुश्किल होता है गांव के पुरूष काम के लिए ज्यादातर बाहर रहते हैं और अगर उस दौरान कोई गांव में बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाना बहुत मुश्कील होता है अब यही शनिवार की बात है कि अचानक बहू की तबीयत खराब हो गई। लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग घर में थे। जिन्होंने बांस के डंडे पर चादर बांध कर अस्पताल तक बीमार महिला को पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई परंतु हर कोई इनकी तरह खुशकिस्मत नहीं होता बहुत से बीमार तो सड़क तक भी नहीं पहुंच पाते। भगत राम, कन्हैया कुमार, संजय कुमार ,रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक से मांग की है कि उनके गांव के लिए भी सड़क निकाली जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App