नालागढ़ में अढ़ाई दर्जन बिजली पोल टूटे

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
उपमंडल में शुक्रवार मध्यरात्रि बारिश के साथ आए आंधी तूफान से बिजली बोर्ड को खासा नुकसान हुआ है। बिजली के अढ़ाई दर्जन खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एलटी व एचटी लाइनों को क्षति पहुंची है। बत्ती गुल हो गई, जिससे लोग अंधेरे में रहे, जबकि विद्युत अधिकारी व कर्मचारी बिजली आपूर्ति सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं। बारिश के साथ अंधड़ तूफान से बिजली बोर्ड को करीब 20 लाख का नुकसान वहन करना पड़ा है। कई जगह पर बिजली की लाइनों पर पेड़ भी टूटकर गिर गए है। जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि में बारिश के साथ आंधी तूफान ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था और तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान का दौर शुरू हुआ, जिससे लोग भी स्तब्ध रह गए। बिजली बोर्ड के मुताबिक सबसे अधिक नुकसान पहाड़ी इलाकों नंड व रामशहर और नालागढ़ के चंगर क्षेत्र में हुआ है। रामशहर क्षेत्र में 14-15 ट्रांसफॉर्मरों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई, जबकि सुन्ना फीडर बकौंटा से आधा किलोमीटर दूर एचटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।

बकौंटा में चीड़ का पेड़ गिरकर बिजली की लाइन पर गिरने से एचटी लाइन टूट गई। झलवाना से लोहारघाट एचटी लाइन भी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है। नंड उपमंडल के तहत भी दो जगह बिजली के खंभे टूट गए। डोली से लूनस एचटी लाइन में बालम गांव के पास पेड़ गिरने से बिजली के खंभे टूट गए, जिससे लाईन को भारी नुकसान पहुंचा है। डूंगी प्लेट में चीड़ का पेड़ गिरने से एचटी लाइन का खंभा टूट गया और लाइन को भारी नुकसान पहुंचा है। बासोवाल सुल्तानी में भी तूफान से दो खंबे टूट गए है। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के एक्सईएन दर्शन सिंह ने कहा कि आंधी तूफान से सब डिवीजन नालागढ़ के तहत करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है, जिसमें बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए है, वहीं एलटी व एचटी लाइनों को नुकसान हुआ है। रात्रि से ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाने में कर्मी जुट गए है।