यूएई शिफ्ट होगा टी-20 वर्ल्ड कप, बीसीसीआई सचिव जय शाह बोले; खिलाडि़यों की सुरक्षा जरूरी

By: Jun 27th, 2021 12:08 am

एजेंसियां—  मुंबई

इस साल भारत की मेजबानी में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि कोरोना के कारण भारत में टी-20 वर्ल्ड कप कराना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। जय शाह ने कहा कि देश में कोरोना महामारी के कारण टी-20 वर्ल्ड कप को भारत से यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। हम इन हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हमारे लिए खिलाडि़यों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य बेहद जरूरी है। टूर्नामेंट को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।

क्रिकइंफो के मुताबिक, इस साल आईपीएल के बाकी बचे मैच और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप दोनों यूएई में हो सकते हैं। आईपीएल 19 सितंबर से 15 अक्तूबर तक हो सकता है। इसके एक दिन बाद यानी 17 अक्तूबर से टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा सकता है। 16 टीमों के इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को हो सकता है। प्लान के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड आठ टीमों के बीच दो ग्रुप में खेला जाएगा। इसमें 12 मैच होंगे। इनमें से चार टीमें (दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम) सुपर-12 के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। यह आठ टीमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पपुआ न्यू गिनी हैं। यह दोनों ग्रुप के मैच यूएई और ओमान में हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App