कोरोना काल में लोगों का तनाव दूर कर रहा योग, व्याख्यानमाला में बोले तकनीकी विवि के वीसी

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – हमीरपुर

कोरोना काल में लोगों को तनाव मुक्त रखने में योग सबसे अहम भूमिका निभा रहा है। मन और आत्मा को शांत रखने में योग महत्त्वपूर्ण है। योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ एकाग्र करता है, जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है। योग सभी व्यायाम की जननी है और इसे हर व्यक्ति को दिनचर्या में शामिल करना होगा। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कही। उन्होंने तकनीकी विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर शुरू किए गए साप्ताहिक व्याख्यानमाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ऑनलाइन व्याख्यानमाला में तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम ठाकुर, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता फार्मेसी प्रो. राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो. धीरेंद्र शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

अनाथ विद्यार्थियों से फीस नहीं लेगा एचपीटीयू

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने कोरोना महामारी में अनाथ विद्यार्थियों की डिग्री पूरी करने तक सभी प्रकार की फीस को माफ करने का फैसला लिया है। यह निर्णय तकनीकी विवि के स्थाई परिसर दड़ूही और ऑफ कैंपस नगरोटा बगवां में वर्तमान समय में विभिन्न विषयों में पढ़ाई कर रहे ऐसे विद्यार्थियों पर लागू होगा, जो इस वैश्विक कोरोना महामारी में अनाथ हुए हैं। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में लगभग हर वर्ग प्रभावित हुआ है। ऐसे में तकनीकी विवि ने कोरोना काल में अनाथ हुए विद्यार्थी के सभी प्रकार के शुल्क उसकी डिग्री पूरी करने तक माफ करने का फैसला लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App