आरसीसी चांगुट ने जीती क्योर लामो ट्रॉफी 2021

By: Jul 8th, 2021 12:13 am

मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने सम्मानित किए खिलाड़ी, क्रिकेट पिच के लिए दो लाख भी दिए

दिव्य हिमाचल ब्यूरा — केलांग
पर्यटन के लिए साहसिक खेलों, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रयास के साथ विश्व पर्यटन मानचित्र में लाहुल-स्पीति को स्थापित करने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। यह बात बुधवार को स्वर्गीय नंद लाल, तेनजिंग छुलटिम, स्वर्गीय कर्म चंद की स्मृति में आयोजित क्यारे लामो क्रिकेट ट्रॉफी 2021 का समापन करने के अवसर पर कही। दोबरंग क्रिकेट क्लब, चिमरित द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वह बुधवार को मयाड़ घाटी के थानपट्टन में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस ट्रॉफी का आयोजन साल 1992 से चल रहा है। लगभग 11 हजार फुट ऊंचाई पर बने क्रिकेट मैदान में हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में डा. मारर्कंडेय ने बुधवार को मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमने मयाड़ घाटी के प्रत्येक गांव को सड़क व पुलों से जोडऩे का प्रयास किया है। यहां पहले सिर्फ सिंगल फेज बिजली की लाइन होती थी। आज थ्री फेस लाइन से जुड़ा है।

पूर्व सरकार की कृषि सबसिडी के लिए एक हैक्टेयर जमीन की शर्त को हटाकर हमने कृषि उपकरणों को प्रत्येक घर के लिए पहुंचाया। डा. मार्कंडेय ने आयोजकों को क्रिकेट पिच के लिए दो लाख व प्रत्येक महिला मंडल व छात्राओं के नृत्यदल को दस-दस हजार एवं आयोजन समिति को 21 हजार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं संस्कृति को भी साथ लेकर चलना आवश्यक है, जिसके लिए प्रत्येक क्रिकेट व स्कीइंग क्लब को खेल की किट प्रदान की जाएंगी। उन्होंने चिमरिट स्कूल मैदान लिए भी दो लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। डा. मार्कंडेय ने बताया पर्यटन के लिए बिजली, पानी व सड़क की अच्छी व्यवस्था होना आवश्यक है। करपट -खंगसर सड़क के पक्का होने का कार्य प्रगति पर है, थानपट्टन -छोरतेंन तक के लिए मोटर मार्ग व शौचालय निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था करेंगे। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम आरसीसी चांगुट व उपविजेता क्रिकेट क्लब करपट रहे। मैन ऑफ दि मैच एवं मैन ऑफ दि सिरीज का खिताब अक्षय के नाम रहा। डा. मार्कंडेय ने आयोजकों व विजेताओं को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए पारितोषिक वितरण भी किया। इस अवसर पर टीएसी सदस्य शमशेर, प्रधान प्रेम दासी, अमर सिंह, नायब तहसीलदार रामचंद नेगी, एक्सईएन बीएस नेगी, एसडीओ जल शक्ति सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App