एसडीएम ने खदेड़े नदी किनारे फोटो खिंचवा रहे लापरवाह पर्यटक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि चंद्रताल से वापस आ रहे थे हल गांव के नजदीक बह रही स्पीति नदी में कुछ पर्यटक फोटो खिंचवा रहे थे । इस दौरान उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटको को काफी डांटा और फटकार लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने नदी,नालों के नजदीक जाने पर रोक लगाई है।

इसके बाद भी आप नदी-नालों के नजदीक जा रहे हैं। अपनी जान को खतरे में न डालें। सभी पर्यटकों ने एसडीएम के सामने अपनी गलती मानी और माफी मांगी। इसके साथ एसडीएम ने पर्यटकों को लेकर आए वाहन चालकों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि अपनी सवारियों को नदी-नालों के नजदीक न जाने दें। उन्होंने पर्यटकों को कहा कि वह अभी एक शव निकलवा कर आए हैं। उस व्यक्ति ने भी नियम का पालन का नहीं किया और मौत का शिकार हुए। इसलिए प्रशासन के बनाए नियमों का पालन करें। स्पीति की सुंदरता को बनाए रखने में सभी पर्यटक सहयोग करें। खाने पानी के पैकेज, डिस्पोज प्लेट, गिलास, रैपर आदि को कहीं भी न खुले में न फेंके । केवल पर्यटक कड़ेदान में कूड़ा फेंकें। स्पीति को स्वच्छ पर्यटक स्थल बनाए रखने में सभी पर्यटक मदद करें।