नौ लाख से बनेगा सामुदायिक भवन

By: Jul 24th, 2021 12:11 am

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने रखी आधारशिला, पंचायत जनप्रतिनिधियों-लोगों को मिलेंगी सुविधाएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत साहनवीं के सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। लगभग नौ लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों के दौरान हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं मंजूर की गई हैं तथा क्षेत्रवासियों को उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने भरसक प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि अब हमीरपुर अस्पताल में लगभग 160 डाक्टरों की नियुक्तियां की गई हैं, जिससे लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। इस अवसर पर विधायक ने यहां पेवर ब्लॉक लगाने के लिए दो लाख रुपए का प्रावधान करने की घोषणा भी की।

उन्होंने महिला मंडल मसेरडू के भवन का कार्य पूर्ण करवाने के लिए भी दो लाख रुपए देने का ऐलान किया। इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राजकुमारी देवी, पंचायत प्रधान चरण दास और भाजपा शक्ति केंद्र अध्यक्ष विजय कुमार ने विधायक का स्वागत किया तथा क्षेत्र की मांगें रखीं। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, जिला परिषद सदस्य मनु बाला, बीडीसी उपाध्यक्ष कल्पना डोगरा, सदस्य चंद्रशेखर, कांगड़ा कृषि सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह, बीडीओ मनोज कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App