पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस मुखर

जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, सेटिंग सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच की उठाई मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में घटित अति गंभीर प्रकरण पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस जासूसी कांड में मुख्य तौर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई पक्ष व विपक्ष के महत्त्वपूर्ण नेताओं एवं पत्रकारों के साथ-साथ जजों के फोन टैप कर जासूसी करवाई गई है और स्पाइवेयर से उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस वार्ता के बाद राष्ट्रपति को एक ज्ञापन जिलाधीश हमीरपुर के माध्यम से भेजा गया, जिसमें इस प्रकरण को किसी सेटिंग सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने पेगासस जासूसी कांड को बड़ी गंभीर विषय बतलाया और सीधे-सीधे मोदी सरकार पर इसे संचालित करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सत्तासीन केंद्र सरकार द्वारा मुख्यत: कांग्रेस शासित राज्यों व देश में अन्य विपक्षी राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और व्यक्ति विशेष की अस्मिता पर प्रहार किया जा रहा है।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि न ही केंद्र सरकार और न ही प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरी है। सरकार की सबसे बड़ी देन महंगाई और बेरोजगारी है। पूर्व विधायक अनिता वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार देश का पैसा विपक्ष के खिलाफ पेगासस जासूसी जैसे कांड करवाकर देश की अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है। पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि मोदी सरकार षड्यंत्रकारी तरीके अपनाकर सत्ता में बरकरार रहना चाहती है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा, कर्नल विधिचंद लगवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष क्रमश: सुदर्शन शर्मा, राजेश चौधरी, पुरुषोतम कालिया, अजय शर्मा महासचिव, डा. रतन डोगरा, होशियार सिंह, सचिव देवीदास शहंशाह, राजेश पठानिया, पंकज मिन्हास ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पटियाल, जिला प्रवक्ता सुरेश ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश चौधरी,ओबीसी विभाग से ताराचंद चौधरी, मान चंद राणा, बांका राम अन्य उपस्थित रहे।