मंडय़ारपुर में जल्द शुरू होगा पुल का काम

By: Jul 24th, 2021 12:10 am

पूर्व विधायक केएल ठाकुर बोले, बिज्र बनने से कई गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के कार्यकाल में नालागढ़ हल्के में अथाह विकास हो रहा है, क्षेत्र में विकास कार्यों पर करोड़ो रुपए व्यय किए जा रहे हैं। सीएम के आर्शीवाद से किरपालपुर पंचायत के गांव नाहर सिंह मंडयारपुर व अन्य गांवों के लिए बीबीएनडीए के माध्यम से मंडय़ारपुर में जल्द पुल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, मौजूदा समय में टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। केएल ठाकुर ने नालागढ़ में कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुल के बनने से एक तरह से काले पानी की सजा काट रहे हजारों ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने बीबीएनडीए के माध्यम से मंडयारपुर पुल के लिए पांच करोड़ पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई थी, जिसके बाद अब चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग से वर्किंग एस्टीमेट अपरूव करवा दिए गए हैं। इस पुल के लिए अतिरिक्त 95 लाख रुपए भी उपल्बध करवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द से जल्द शुरू करवा दिया जाएगा, ये पुल 160 मीटर लंबा होगा। केएल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने जनता से वादा किया था जिसे पूरा किया है। पुल के बनने से जहां किरपालपुर पंचायत, सरसा पार के मंडयारपुर, खेड़ी, नाहर सिंह गांव की जनता की दशकों पुरानी मांग होगी, वहीं बड़ी दिक्कत से जनता को राहत भी मिल जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App