सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं लोग

By: Jul 19th, 2021 12:13 am

डीसी आबिद हुसैन सादिक का हंगरंग घाटी के चांगो, शलखर-सुमरा के लोगों से आह्वान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने किया किन्नौर जिले के हंगरंग घाटी के सीमावर्ती व दूरदराज ग्राम पंचायतों चांगो, शलखर व सुमरा का दौरा। इस दौरान उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन जनजातीय व सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए वचनबद्ध है तथा इन क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं ताकि लोगों हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उनके घर द्वार के निकट उपलब्ध हो सकें। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा आरंभ किए कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आए।

उन्होंने स्थानीय लोगों विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे बागवानी के साथ पर्यटन गतिविधियों को स्वरोजगार के रूप मे अपनाने के लिए आगे आए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने पारंपरिक घरों को होम स्टे के रूप मे विकसित करें। क्योंकि आज लोग महानगरों की भीड़ भाड़ की जिंदगी से ऊब कर कुछ दिन ऐसे घरों में सकूँन के साथ बिताना चाहते हैं।वे क्षेत्र की संस्कृति, रीति-रिवाजों एरहन सहन व पहरावे को नजदीक से देखना व उसका लुत्फ उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा पर्यटक स्थानीय पारंपरिक भोजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं। इसलिए आज पर्यटकों की पहली पसंद होम स्टे हैं।आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि किन्नौर जिले को प्रकृति ने आपार सौंदर्य से नवाजा हैं तथा हजारों की संख्या मे देश व विदेशों से पर्यटक यहां घूमने आते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पर्यटकों की सुविधाओं के लिए अधोसंरचना विकसित करनी होगी ताकि कुछ दिन प्रयर्टक यहां रुके। सुमरा ग्राम पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से क्षेत्र मे दूरसंचार का टावर लगाने व सुमरा में उचित मूल्य की दुकान खोलने का आग्रह किया। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार खंड विकास अधिकारी पूह विजय कांत व अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App