सिस्सु में स्थापित होगा ठोस कचरा निस्तारण केंद्र

By: Jul 24th, 2021 12:12 am

मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय का खुलासा, जिला मुख्यालय पर स्थापित किया जाएगा हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
सिस्सु में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर कचरा निस्तारण केंद्र की स्थापना की जाएगी, ताकि एकत्रित किए गए ठोस कचरे को आगामी उपयोग के लिए व्यवस्थित तरीके से एसीसी बरमाणा संयंत्र के सुपुर्द किया जाता रहे। तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने यह बात शुक्रवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुलने के बाद सिस्सु के अलावा पूरी लाहुल घाटी में पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

ऐसे में सिस्सु समेत पूरी लाहुल घाटी का कचरा मुक्त होना यहां के पर्यटन परिदृश्य को एक नया निखार दे पाने में सफल होगा और इसका सीधा लाभ पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि एसीसी बरमाणा अपने संयंत्र के लिए तमाम ठोस कचरे को उठाएगा जिसकी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि केलांग कस्बे की सड़क की टायरिंग में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केलांग और उदयपुर में दो – दो हाई मास्ट लाइटों की स्थापना भी की जा रही है। इसके लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है। डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि केलांग स्थित जिला मुख्यालय में भी हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए भी उपयुक्त जगह का जल्द चयन करके इसके निर्माण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि केलांग में सीवरेज सुविधा के नेटवर्क में विस्तार के लिए भी व्यावहारिक कार्य योजना होनी चाहिए, ताकि घरों से निकलने वाली छोटी लाइनों के नेटवर्क को मुख्य लाइन के साथ बिना किसी व्यवधान के जोड़ा जा सके। बैठक में एसडीएम प्रिया नागटा, जिला कल्याण अधिकारी खुश विन्दर ठाकुर के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App