होटलों का औचक निरीक्षण

By: Jul 21st, 2021 12:10 am

जिला विधिक सेवाएं एवं प्राधिकरण सचिव ने दुकानदारों को बताए कोविड नियम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- रिकांगपिओ
कोविड महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इन दिनों किन्नौर जिला में जिला विधिक सेवाएं एवं प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर सिविल जज कम एसीजीएम निखिल अग्रवाल ने ग्राम पंचायत कोठी, कल्पा तथा पांगी में लोगों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक किया। निखिल अग्रवाल ने कोठी स्थित मंदिर में भी लोगों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान वे कोविड के कारण मृतक की बेटी से भी मिले।

उन्होंने ग्राम पंचायत कल्पा में जहां दुकानदारों को कोविड नियमों के बारे में बताया वहीं होटलों के औचक निरीक्षण भी किए तथा होटल मालिकों को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने पांगी मेंं भी स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया तथा कोविड के कारण मृतक की बच्ची से भी मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान पंचायत वासियों से आग्रह किया कि वे कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करें और अपनी बारी के अनुसार कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया कि वे कोविड से संबंधित समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों का पालन करने से ही कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय सही प्रकार से मास्क अवश्य पहनें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें या हाथ साफ करने के लिए सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। यही सभी के हित में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App