चार दिन में 100 लोगों के होंगे आपरेशन

निजी संवाददाता-सांगला
किन्नौर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला में चार दिवसीय नि:शुल्क बहु-विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बुधवार को मुख्यचिकित्सा अधिकारी किन्नौर डा. सोनम नेगी और बीएमओ सांगला डा. वैंकट नेगी की उपस्थिति में विधिपूर्वक रिबन काट कर किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डा. सोनम नेगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला में आकाश अस्पताल दिल्ली के द्वारा किए जा रहे आपरेशन स्थल का दौरा भी किया। इस दौरान नेगी ने सभी विशेषज्ञों से मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आवाहन किया। नेगी ने किन्नौर जिले के सांगल वैली के लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या अपनी उपस्थ्तिी दर्ज करवाए और इस स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ उठाए इस विशेष चिकित्सा शिविर में आकाश अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ,जनरल सर्जरी सहित अन्य 40 के करीब अन्य स्टाफ सहयोगी अपनी बेहतर स्वास्थय सेवाएं दे रहे हैं ।

शिविर के पहले दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डा. सोनम नेगी और आकाश अस्पताल नई दिल्ली के मुख्य प्रभारी डा.नगेश यागनीक ने कहा कि अब तक फिलहाल 131 के करीब लोगों की स्क्रीनिगं हो गई हैं उम्मीद की जा रही हैं शिविर के पहले दिन 20 के करीब लोगों का आपरेशन हुआ आने वाले चार दिनों में 100 से अधिक लोगों के आपरेशन किया जाएगा नेगी ने सांगल वैली के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगो से अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज करवाकर इस स्वास्थ्य शिविर का बेहतर लाभ उठाए जाने की अपील की हैं इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. तनवी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आदित्य,डा सुदेश,डा. दीपक, डा राजेश, डा. साईमा, डा. शकील, डा. शमसूददीन सहित कई अन्य स्वास्थ्य सहयोगी उपस्थित रहे।