बाली के बर्थ डे पर 180 ने किया रक्तदान

नगरोटा बगवां में शिविर के दौरान युवाओं में दिखा गजब का उत्साह

कार्यालय संवाददाता-नगरोटा बगवां
पिछले दो दशकों से कांग्रेस नेता एवं नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर सजने वाला बाल मेला इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ गया। बाल मेला कमेटी का कहना है कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक आयोजन में जुटने वाली भीड़ को 200 तक समेटना नामुमकिन है, जिस कारण मेले की गतिविधियों को रद्द करना जरूरी हो गया है। उधर उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को नगरोटा बगवां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विस क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आए युवाओं ने खूब उत्साह दिखाया और करीब 180 युवाओं ने रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ स्वयं बाली ने रिबन काट कर किया तथा रक्तदान में हिस्सेदार बने युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से भीड़ इक न हो, इसलिए मेडिकल कैंप सहित तमाम गतिविधियों को रद्द किया गया है, जबकि अगर पालमपुर तथा टांडा अस्पताल अनुमोदित करता है, तो गरीब लोगों के आंखों के आपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। । लाभार्थी अगले 15 दिनों तक आपरेशन हेतु कमेटी को आवेदन दे सकते हैं । उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि क्षेत्र के युवा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें, इसके लिए समूचे विधानसभा क्षेत्र के करीब 110 युवक मंडलों को खेल किट दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि बाल मेला समिति सरकारी स्कूलों के टॉप आठ मेधावी छात्रों को सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों में अगले पांच वर्षों के लिए दो हजार प्रति माह के हिसाब से छत्रवृत्ति दी जाएगी, जो उन्हें सरकारी नामी संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक होगी। इस दौरान दूरदराज से आए समर्थकों ने जीएस बाली को जन्मदिन की बधाई दी।