नालागढ़ में 2354 को लगी कोरोना वैक्सीन

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ उपमंडल के सरसा पार के रहने वाले लोगों को अब पुल की कमी नहीं खलेगी और बरसात में भी लोगों को राहत मिलेगी। सरसा नदी पर अब पांच करोड़ की लागत से बड़ा नया पुल बनेगा। इस पुल के बनने से मंडयारपुर, खेड़ी, नाहर सिंह आदि गांवों के लोगों को खासतौर पर बरसात में किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी होगी। इसके लिए बीबीएनडीए से पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं और लोनिवि के पास यह धनराशि आ चुकी है, जिस पर विभाग ने इसके टेंडर भी कॉल कर दिए हैं। इस नदी पर स्थाई इंटरमिडियट साढ़े पांच मीटर चौड़ा पुल बनेगा। विधायक लखविंदर राणा ने भी ग्रामीणों की मांग को विस सत्र में प्रमुखता से उठाया था। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के सरसा पार के रहने वाले वाशिंदों को अब बरसात में भी आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और उनके कदमों को सरसा नदी का उफान भी नहीं रोक पाएगा।

सरसा पार के गांवों मंडयारपुर, खेड़ी, नाहर सिंह आदि के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सैणी परिवार ने अपनी निजी व नेक कमाई से यहां पूर्व विधायक स्व.हरिनारायण सैणी की याद में झूला पुल निर्मित किया था, जो भी ज्यादा राहत नहीं दे पाया और वर्ष 2018 की भारी बरसात की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यहां सैणी परिवार द्वारा अस्थाई पुल बनाया गया है, लेकिन अब सरसा पार के लोगों को पांच करोड़ से बनने वाला पुल राहत प्रदान करेगा। खासतौर पर सरसा पार रहने वाले गांवों के लोगों को बरसात के दिनों में भारी परेशानी होती है और उनका संपर्क कट जाता है। ऐसे में यह नया बनने वाला पुल ग्रामीणों को राहत प्रदान करेगा। पुल बनने से निश्चित तौर पर सरसा पार के रहने वाले मंडयारपुर, खेड़ी, नाहर सिंह आदि गांवों के लोग लाभान्वित होंगे तथा उनकी समस्या का स्थायी निवारण हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के एक्सईएन अजय शर्मा ने बताया कि सरसा नदी पर पुल निर्माण के लिए बीबीएनडीए से 5 करोड़ की धनराशि विभाग को प्राप्त हो चुकी है और विभाग ने इसके टेंडर कॉल कर दिए हैं।